रन फॉर इक्वलिटी में बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती ने लिया हिस्सा

2019-04-14 392

विष्णु शर्मा/ जयपुर. डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर समानता का संदेश देने के लिए रविवार को 'रन फॉर इक्वालिटी' मैराथन आयोजित की गई। इसमें बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती भी शामिल हुए। राणा ने धावकों के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। मैराथन में आया हर पार्टिसिपेंट्स राणा दग्गुबाती की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आया।